Jhunjhunu Protest: झुंझुनू में दुधवा गांव के निवासी खेतड़ी उपखंड में हो रही हेवी ब्लास्टिंग(Heavy Blasting) के कारण परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के पास कई बार शिकायत करने के बावजूद खनन कार्य बंद नहीं करवाया जा रहा है। ब्लास्टिंग के कारण पूरा इलाका भूकंप की तरह काँप उठता है, जिससे पक्के मकानों में दरारें आ गई हैं और पत्थर घरों में गिरते हैं। कई बार बच्चों और महिलाओं को पत्थरों से चोटें भी आई हैं।