झुंझुनूं के लाल, हवलदार इकबाल खान, श्रीनगर के कुपवाड़ा सेक्टर में दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए। उनकी शहादत पर पूरे गांव में शोक और गर्व का माहौल है। शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव लालपुर पहुंचेगा, जहां हजारों लोग उन्हें अंतिम विदाई देंगे और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।