जोधपुर में एक बार फिर हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पाल रोड के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार श्याम गोराना (जो एक रेस्टोरेंट मालिक बताए जा रहे हैं) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। मिल्कमैन कॉलोनी के पास हुई इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना का खौफनाक मंजर कैद है।