Jodhpur Ambulance Crash: बालोतरा के बायतू में दो कारों की भीषण टक्कर में घायल हुए पुलिसकर्मियों को ले जा रही एम्बुलेंस का एक और हादसा हो गया। जब एम्बुलेंस जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में पहुंची, तो वहां दीवार से टकरा गई। इस हादसे में एडिशनल एसपी भोपाल सिंग लखावत भी घायल हो गए। ट्रॉमा वार्ड की दीवार पर लगी रेलिंग और कांच भी टूट गए।