जोधपुर के आईजी विकास कुमार ने अपराधियों को दे डाली खुली चेतावनी

  • 4:17
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2024

राजस्थान (Rajasthan) की न्यायिक राजधानी जोधपुर (Jodhpur) में रेंज आईजी (IG) के रूप में कानून-व्यवस्था की जिम्मेवारी संभालने के बाद भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विकास कुमार (Vikas Kumar) ने NDTV से खास बातचीत करते हुए अपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े लोगो को सिंघम आदाज में खुली चेतावनी दी है. राजस्थान के सबसे बड़े संभाग में रेंज आईजी की कमान संभालने के बाद विकास कुमार ने सबसे पहले जोधपुर में ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के साथ हाई लेवल मीटिंग में भी शामिल हुए थे. जहां जोधपुर रेंज के विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के साथ ही अपने विजन को लेकर महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर ने कही मुद्दों पर खुल कर अपनी बात रखी. NDTV से खास बातचीत करते हुए रेंज आईजी विकास कुमार (IG Vikas Kumar) ने अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त अपराधियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि 'या तो अपराधी सलाखों के पीछे होंगे और या फिर अपराधी अपराध से तौबा कर ले'.

संबंधित वीडियो

ola_raj_8pm
3:13
अक्टूबर 05, 2025 21:39 pm IST
meena_raj_730pm
8:55
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST
hatya_raj_730pm
11:13
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST