राजस्थान (Rajasthan) की धरा शूरवीरों की धरती के साथ भक्ति और शक्ति की धरती के रूप में भी पहचानी जाती है. इस धरा पर अनेक ऐसे वीर हुए जिन्हें आज भी देव स्वरूप पूजा जाता है. इन्हीं में से एक हैं राजस्थान के लोक देवता पाबूजी राठौड़. उन्हें लक्ष्मण का अवतार भी माना जाता है.