आमतौर पर बड़े महानगरों में गर्मी के दिनों में लोग एसी और कूलर चलाकर घर में रहना पसंद करते हैं. लेकिन जोधपुर (Jodhpur) में कुछ ऐसे लोग हैं जो ट्रेनों (Trains) में सफर करने वाले यात्रियों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर पानी नहीं होता लेकिन गर्मी की वजह से ये पानी गर्म हो जाता है. लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. ऐसे में करीब 9 साल पहले शिक्षक सुधीर बच्छावत जो एक पैर से ही चल सकते थे. उन्होंने रणकपुर एक्सप्रेस (Ranakpur Express) में लोगों को पानी पिलाने का काम शुरू किया था. हालांकि आज सुधीर बच्छावत इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी प्रेरणा से करीब 50 से 60 लोग मिलकर. ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को ठंडा पानी पिलाने का काम कर रहे हैं. ये पानी यात्रियों के लिए निशुल्क होता है. यात्री इन लोगों के इस सेवा भाव की काफी सराहना करते हैं. इसी को लेकर NDTV राजस्थान की टीम ने स्टेशन पर जाकर लोगों से बात की. सुनिए क्या कहना लोगों का.