राजस्थान हाई कोर्ट ने प्रदेश में प्रचलित नाता प्रथा परंपरा के बारे में एक अहम फैसला दिया है जिसकी बड़ी चर्चा हो रही है. राजस्थान हाई कोर्ट ने कोटा की एक महिला रामप्यारी को पति की मौत के बाद पेंशन का हकदार मानते हुए पेंशन देने के आदेश जारी किए हैं. रामप्यारी नाता प्रथा के तहत पत्नी बनी थी और इस वजह से उनके पेंशन का मामला उलझ गया था. लेकिन अब राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले से उन्हें पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है.