Jodhpur News: राजस्थान में जोधपुर के संगरिया गांव में एक सरकारी संस्कृत स्कूल की कहानी ऐसी है जो शिक्षा के दावों पर सवाल खड़े कर देती है. यह स्कूल लूणी विधानसभा क्षेत्र में बसा है जो कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का प्रतिनिधित्व करता है. यहां गरीब बच्चों के सपने एक कच्ची झोपड़ी की छांव तले सिमटे नजर आते हैं. मौसम की मार हो या पढ़ाई का दर्द सब कुछ एक ही जगह सहना पड़ता है. आखिर कब तक ऐसे स्कूलों में नई पीढ़ी को रोका जाएगा? #jodhpur #rajasthan #latestnews #viralvideo #jogarampatel