Jodhpur News-जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर के दौरे के दौरान एक अधिकारी को भरी मीटिंग में फटकार लगाने वाली घटना सामने आई है। लूणी पंचायत समिति में अधिकारियों की बैठक के दौरान मंडोर VDO (ग्राम विकास अधिकारी) के जवाब से नाराज होकर मंत्री ने कहा, "इससे बड़ा झूठा आदमी नही देखा". #jodhpur #madandilawar #vdo #rajasthan #latestnews