Karanpur Election Result: रुपिंदर सिंह कुन्नर ने बताया- जीत का असली फैक्टर क्या है ?

  • 1:56
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2024
चुनाव आयोग(Election Commission) ने आधिकारिक तौर पर 10 राउंड्स की गिनती के डेटा को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इसके मुताबिक 10 राउंड्स की गिनती के बाद कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर (Rupendra Singh Konnar) ने 6407 वोट की बढ़त बनाई हुई है. उन्हें अब तक 54,120 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह (Surendra Pal) 10 राउंड्स की गिनती के बाद 47,713 वोट ही हासिल कर सके हैं. वो दूसरे नंबर पर हैं. इसी बीच एनडीटीवी ने रुपिंदर सिंह कुन्नर (Rupendra Singh Kunnar) से खास बातचीत की है.

संबंधित वीडियो