Karauli News: Teacher की प‍िटाई के बाद फांसी के फंदे से लटका Student, Suicide Note से खुले राज!

  • 5:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2025

Karauli News: करौली में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अंकित गुर्जर ने सुसाइड कर ल‍िया. बताया जा रहा है क‍ि उसने टीचर की प‍िटाई से आहत होकर आत्‍मघाती कदम उठाया. छात्र का शव घर के पास ही नीम के पेड़ से लटक रहा था. बेटे की लाश लटकते हुए देखा तो घर वालों के पैरो तले जमीन ख‍िसक गई. सूचना पर पुल‍िस भी मौके पर पहुंची. शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया. बच्‍चे की मौत पर घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. #karauli #crimenews #ndtvrajasthan #rajasthannews #latestnews #hindinews #suicideboys

संबंधित वीडियो

sog1pm
2:37
जनवरी 05, 2026 13:42 pm IST