PM Modi Karni Mata Temple Visit: नाल एयरबेस पर जवानों से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी करणी माता मंदिर पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और सीएम भजनलाल शर्मा भी उनके साथ नजर आए. मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने माथा टेका और विधि विधान से हाथ जोड़कर माता की पूजा की और आर्शीवाद लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर के दान पात्र में चढ़ावा चढ़ाया और फिर वहां से सड़क के रास्ते पलाना में आयोजित जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए.