KhamarUddin Shah Dargah Jhunjhunu: Diwali पर जगमगाती है झुंझुनू की ये दरगाह | Muslim

  • 3:51
  • प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2025

Rajasthan News: देशभर में जब दीपावली का महापर्व मनाया जा रहा है, तब राजस्थान का झुंझुनू शहर सदियों पुरानी एक ऐसी अनूठी परंपरा को जीवित कर रहा है, जो पूरे देश को ‘कौमी एकता' यानी राष्ट्रीय सद्भाव का मजबूत संदेश देती है. झुंझुनू स्थित कमरूद्दीन शाह की ऐतिहासिक दरगाह में दीपावली पर रोशनी का भव्य उत्सव मनाया गया, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दीपक जलाकर और आतिशबाजी कर इस त्यौहार की खुशियां मनाईं. 

संबंधित वीडियो