Baba Khatu Shyamji 125 KG Silver Rath Yatra: सीकर में बाबा श्याम के 12 दिवसीय वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले के 11वें दिन आज (10 मार्च) एकादशी पर रथ यात्रा निकाली गई. बाबा श्याम पहली बार 125 किलो चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले. रथ करीब डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. बाबा श्याम के चांदी के रथ को बीकानेर के नोखा में कारीगरों ने करीब डेढ़ महीने में तैयार किया है. #khatushyam #sikarnews #khatushyambhajan #rajasthan #khatu #religious #mandir #silver