ख्वाजा गरीब की दरगाह में जायरीन ने महिला कर्मचारी संग बनाई रील, हो गया हंगामा

  • 1:19
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2024
Ajmer News: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (Khwaja Garib Nawaj Dargah) में जायरीन ने फिल्म गीत पर दरगाह की महिला कर्मचारी के साथ रील बनाकर इंटाग्राम (Intagram) पर अपलोड किए. वहीं रील के वायरल (Reel Viral) होने के बाद दरगाह के खादिम ने नाराजगी जाहिर की है. मामले को लेकर में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाकर कारवाई की मांग की है.

संबंधित वीडियो