एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के अपहरण (Kidnapping) और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि चोरी का आरोप लगाकर एक अज्ञात महिला और तीन युवकों ने बच्ची को जबरन गाड़ी में बैठाया। आरोप है कि उन्होंने बच्ची को बंधक बनाकर (Hostage) उसके साथ बदसलूकी की और चोरी कबूल करवाने के लिए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देखिए पूरी रिपोर्ट।