राजस्थान के सवाई माधोपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां सुरवाल बांध में एक बड़ा हादसा हो गया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते उफान पर चल रहे सुरवाल बांध में 10 से ज्यादा लोगों से भरी एक नाव पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए 3 से 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, हालांकि, नाव में सवार बाकी लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है और उनके डूबने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में देखिए क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा