जानिए जयपुर के कलेक्टर जितेंद्र सोनी क्यों जीत रहें हैं सबका दिल

  • 5:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2024

Jitendra Soni New DM of Jaipur: राजस्थान ( Rajasthan ) में गुरुवार ( Thursday ) को आई 108 आईएएस (IAS ) अधिकारियों की तबादला सूची में कई नाम ऐसे हैं जिन्होंने अधिकारी रहते हुए अपने-अपने इलाकों में कई शानदार काम किए. अपने रोजमर्रा के कामों और सरकारी जिम्मेदारियों से इतर इन अधिकारियों ने लीक से हटकर ऐसा कुछ कर दिखाया कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. ऐसा ही एक नाम है जयपुर( Jaipur ) के नए कलेक्टर जितेंद्र सोनी ( Collector Jitendra Soni )का. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जहां भी जाते हैं, रौशनी बिखेरते हैं. IAS सोनी उन्हीं लोगों में से हैं, जिन्होंने कुछ ख्वाब देखे और उन्हें पूरा करने में जुट गए. जितेंद्र सोनी की पहली पोस्टिंग 2011 में जालोर में हुई. उन्हें SDM के पद पर तैनात किया गया था. यहां उन्होंने समाज के हाशिये पर छूट गए उन समुदायों को शिक्षित करने की ठानी जिनके लिए स्कूल इमारतें कई 'दशकों' के फासले पर थीं

संबंधित वीडियो