Kolana Airport: Jhalawar के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द शुरू होगा Kolana Airport

  • 4:34
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2024

Jhalawar Kolana Airport: राजस्थान( Rajasthan ) को एक और नए एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है. झालावाड़ ( Jhalawar) के कोलाना एयरपोर्ट का निर्माण अब अंतिम चरणों में है, इस एयरपोर्ट के निर्माण को बारीकी से देखने और आने वाले समय में त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेषज्ञों के एक दल द्वारा कोलाना हवाई पट्टी का सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने 120 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार पर रन-वे पर कार को दौड़ा कर देखा और गहनता से पूरे रनवे का निरीक्षण किया. साथ ही हवाई अड्डे को A श्रेणी से C श्रेणी तक ले जाने की रूपरेखा पर चर्चा हुई. आने वाले समय में यहां क्या-क्या सुविधा और विकसित करनी होगी, उनको लेकर भी बातचीत की गई.

संबंधित वीडियो