Kota student commits suicide after CBSE Board Result: सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट में 61 फीसदी अंक मिलने के बाद कोटा के छात्र ने सुसाइड कर लिया. कल (14 मई) रिजल्ट आने के बाद से छात्र तनाव में था. मूलतः बिहार का रहने वाला अनिकेश शहर के जवाहर नगर इलाके में रह रहा था. मृतक निजी कोचिंग में तैयारी कर रहा था और उसके परिजन साथ रहते थे. जब रिजल्ट आया तो वह इतने अंक से संतुष्ट नहीं था. परीक्षा परिणाम के तनाव में उसने यह कदम उठा लिया. पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. #kota #rajasthan #latestnews #cbseclass10result #kotacoaching