Kota Crime News: राजस्थान के कोटा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. कोटा विकास प्राधिकरण में रिश्वत का पहला मामला सामने आया है. यूआईटी से साल 2024 में कोटा विकास प्राधिकरण का गठन हुआ है. मंगलवार को यहां रॉकी अरोड़ा नामक पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी रॉकी अरोड़ा से कोटा विकास प्राधिकरण के तहसीलदार शाखा में कार्यरत है. भूखंड का पट्टा बनाने की एवज में वो 3000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया. एसीबी ने बताया कि आरोपी ने पहले भी 15000 रुपए परिवादी से ले लिए थे. शेष राशि लेते वक्त एसीबी ने गिरफ्तार किया.