Kota :14 साल की उम्र में कबाड़ से बनाई बाइक, देखिए Dev Pratap का Workshop

  • 6:40
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2024

देश के अलग-अलग हिस्सों से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी करने के लिए छात्र कोटा (Kota) आते हैं. इसके बाद प्रवेश परीक्षा पास कर आईआईटी संस्थान (IIT Institute) में एडमिशन लेते हैं. इसीलिए कोटा को इंजीनियर्स (Engineers) की फैक्ट्री भी कहा जाता है. अब कोटा में 14 साल के देवप्रताप चड्डा ने नया कमाल किया है. 8वीं में पढ़ने वाले देवप्रताप ने घर पर ही कबाड़ से बाइक बना डाली. साथ ही बाइक में देवप्रताप (Engineers) ने कार के टायर बड़े-बड़े टायर लगा दिए. जानकारी के मुताबिक, देव एथलेटिक्स का अच्छा प्लेयर भी है. वह कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है.

संबंधित वीडियो