Kota NEET Student: कोचिंग सिटी कोटा में एक NEET स्टूडेंट के साथ धोखाधड़ी की गई. यहां लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें यूपी के रहने वाले शख्स ने अपना नाम और धर्म को छिपा कर नाबालिग छात्रा से दोस्ती की. इसके बाद उसे धोखाधड़ी से कोटा से बाहर लेकर जा रहा था. लेकिन रास्ते में छात्रा को जब शक हुआ तो उसने अपनी समझदारी से आरोपी के चंगुल से खुद को बचाया और सीधे पुलिस थाने पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जब पूछताछ की तो पता चला आदि बनकर दोस्ती करने वाला शख्स असल में रज़ाक है. #kota #neetstudent #lovejihadcase #rajasthan