Kota News: कोटा के हाड़ौती क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है...जवाहर सागर बांध से गेट डिस्चार्ज बढ़ा दिए गए हैं, जिसके कारण कोटा बैराज से लगभग तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है... इस भारी जल निकासी की वजह से बैराज के डाउनस्ट्रीम इलाकों की निचली बस्तियों में पानी प्रवेश कर गया है और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है...जिला प्रशासन ने संभावित खतरे को देखते हुए रेस्क्यू टीमों को अलर्ट कर दिया है। नगर निगम की टीमें बस्तियों में तैनात की गई हैं, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके...जल संकट के बीच संवाददाता शाकिर अली ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया। लोगों को प्रशासन द्वारा संयम और सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.