कोटा में राष्ट्रीय दशहरे मेले का मुख्य आकर्षण, 233 फीट ऊंचा रावण का पुतला आज भी अपनी 'अकड़' दिखा रहा है! कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले तो जल गए, लेकिन सेंसर के जरिए दहन किया जा रहा रावण का पुतला तकनीकी खामी के चलते पूरी तरह नहीं जल पा रहा है, जिससे हज़ारों की संख्या में जुटे लोग परेशान हैं।