Kota News: राजस्थान के कोटा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बेटे का ऑपरेशन कराने आए पिता की ही मेडिकल स्टॉफ ने सर्जरी कर दी. जब इस लापरवाही का अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ को पता चला तो मेडिकल कॉलेज महकमे हड़कंप मच गया. घटना के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता सक्सेना ने जांच कमेटी बनाकर अस्पताल सुपरिटेंडेंट को तुरंत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. अब कांग्रेस इसपर बवाल कर रही है।