Kota Viral Video: कोटा में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. अनंतपुरा थाना क्षेत्र की मल्टीस्टोरी में 3 दिन पहले का यह घटनाक्रम है. वीडियो में युवक 65 वर्षीय मां को लात-घूंसे मारता दिख रहा है. चीख-पुकार करती मां को देखकर भी बेटे का मन नहीं पसीजा. जब मां नीचे गिर गई तो लातें व चप्पल से मारने लगता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ और यूजर्स ने आलोचना भी की. शिकायतकर्ता महिला संतोष की रिपोर्ट के बाद आरोपी दीपू मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.