Weather Update : बारिश से बदहाल रास्ते, Parvati Bridge में Water Logging से आवाजाही स्थगित

  • 12:41
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2024

IMD Alert: मानसून (Monsoon) की दस्तक से राजस्थान में कोटा (Kota) समेत कई इलाकों में भरी बारिश से सड़कों की हालत काफी ख़राब है, कई जगह जल भराव की समस्या देखी जा रही है, ऐसे में एटा, चंबल समेत अन्य जगहों पर भारी जल भराव की स्तिथि देखने को मिल रही है, स्टेट पुल 70 पर पानी पुल के ऊपर आने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया, जिससे मध्य प्रदेश और राजस्थान से सीधा संपर्क टूट गया है, अब इस स्तिथि से निपटने के लिए NDRF की टीम की तैनाती कर दी गई है, और अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है 

संबंधित वीडियो