कोटा (Kota) के रेलवे स्टेशन इलाके में देर रात जमकर हंगामा हुआ। विज्ञान नगर थाना पुलिस (Vigyan Nagar Police) एक चोरी के आरोपी को पकड़ने गई थी, तभी वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने और अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाया। हंगामा इतना बढ़ गया कि महिलाएं पुलिस जीप के बोनट पर चढ़ गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।