Kotputli News: विराटनगर कोटपूतली के पास नेशनल हाइवे 48 पर आंतेला के निकट मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हरियाणा रोडवेज की बस और एक ट्रेलर के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है. इस हादसे में करीब 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के तुरंत बाद मौके पर कई एंबुलेंस पहुंचीं और घायलों को आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. #accidentnews #rajasthan #accidentinkotputli #busandtraillercollided #nationalhighway