Chetna 9th day Rescue Operation: राजस्थान के कोटपुतली में 3 साल की चेतना 10वें दिन भी 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी हुई है. चेतना को बचाने के लिए NDRF के जवान 170 फीट गहरे गड्ढे में उतरकर सुरंग खोद रहे थे, लेकिन अब एक बड़ी चूक हो गई है. 10 फीट लंबी सुरंग की खुदाई पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी दिशा गलत निकली. इस चूक की वजह से समय बीतने के साथ चेतना के सुरक्षित बाहर आने की उम्मीद धुंधली होती जा रही हैं. क्योंकि पिछले कई घंटों से मासूम चेतना को न तो खाना, न पानी और न ही ऑक्सीजन मुहैया कराई जा रही है. फिर भी एक उम्मीद के साथ माता-पिता समेत पूरा गांव चेतना की सलामती के लिए लगातार दुआ कर रहा है.