राजस्थान (Rajasthan) के कोटपूतली (Kotputli) में सोमवार दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर बोरवेल में गिरी साढ़े तीन साल की मासूम चेतना (Chetna) को 44 घंटे बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका. वह भूखी-प्यासी है. उसे बाहर निकालने का प्रयास जारी है. 700 फीट बोरवेल (Borewell) में गिरी चेतना 150 फीट पर अटकी है. NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है. कल (24 दिसंबर) हरियाणा (Haryana) से पाइलिंग मशीन (Piling Machine) देर रात हादसे वाली जगह पहुंची है. जेसीबी से खुदाई जारी है. डॉक्टर्स की टीम मौके पर मौजूद है.