राजस्थान (Rajasthan) के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फँसी 3 साल की चेतना को आखिरकार बुधवार को 10 दिन बाद बाहर निकाल लिया गया. बाहर निकालने के तुरंत बाद ही चेतना को रेस्क्यू टीम कपड़ों में लपेटकर अस्पताल लेकर गई, जहां पर डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी. अब शव के पोस्टमार्टम करने की तैयारी चल रही है. राजस्थान एनडीआरएफ (NDRF) के चीफ योगेश मीणा के मुताबिक, बच्ची को अचेत अवस्था में निकाला गया है. जब उसे बाहर निकाला गया तो उस दौरान शरीर में कोई मूवमेंट नहीं था.