Kotputli News: ग्रामीणों ने बताया की जोहड़ की समय पर ना सफाई हुई ना चार दीवारी बनी ऊपर से पास में अतिक्रमण कर लिया गया । नतीजतन पानी ओवरफ्लो होकर घरों में भर गया । स्थानीय निवासी छाजू नायक ने बताया कि तेज बारिश के कारण बिस्तर और रसोई का सारा सामान डूब गया । परिवार ने एक रात खड़ी पिकअप गाड़ी में बच्चों समेत गुजारी मकान गिरने का डर सता रहा है । बारिश कभी कभी लोगों का नासूर बन जाती है । यह नजारा नहड़ा के गाँव में देखने को मिला जहाँ आप देख सकते हैं कि जो घरें हैं वह पूरे तरीके से पानी में लबालब भरे हुए हैं ।