Baran News: Baran के Government Schools का ये कैसा हाल ?

  • 8:48
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2025

Baran News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले बारा में ही राजकीय विद्यालयों के भवन के हालात जो है वो खराब है । कई भवन ऐसे हालात में है की कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं । कुछ ही दिनों पहले मदन दिलावर के बारह दौरे के दौरान सीस वाली कस्बे की । बालिका विद्यालय की दीवार भरभराकर गिर गई और कमोवेश ऐसे ही हालात हर जिले में लगभग ज्यादातर सरकारी स्कूलों के है । बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं और विभाग की लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं । क्या है ये पूरा मामला देखिए हमारे इस खास रिपोर्ट में ।

संबंधित वीडियो