Rohit Godara vs Lawrence Bishnoi: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के बीच अब अदावत काफी बढ़ गई है. सालों तक रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग में भी थे. लेकिन कुछ दिनों पहले से इनके बीच की दूरियां बढ़ गई है. अब दोनों गैंग एक-दूसरे को डैमेज करने की हर कोशिश में जुटे रहते हैं. बीते दिनों पुलिस सूत्रों से जब रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के बिश्नोई गैंग से अलग होने की बात सामने आई तो कई लोगों ने शंका भी जताया था. लेकिन अब रोहित गोदारा ने बिना नाम लिए लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को खुलेआम चेतावनी दे दी है.