Krishna Janmashtami 2025: राजस्थान के जैसलमेर जिले को कृष्ण की नगरी भी कहा जाता है क्योंकि कृष्ण के वंशजों ने स्वर्ण नगरी पर राज किया था, जिसका प्रमाण जैसलमेर में मौजूद मेघाडम्बर छत्र से मिलता है. इसे भगवान इंद्र ने श्री कृष्ण को रुखमणी विवाह के समय दिया था. और श्री कृष्ण ने इसे अपने वंशजों को दे दिया था. इसी वजह से जैसलमेर की धरती ब्रज भूमि के समान मानी जाती है. लेकिन मेघदंबर छत्र के अलावा मथुरा के गिरिराज पर्वत की तरह यहां भी एक एक मुखारविंद है