राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Anta By Election 2025) के लिए आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. लंबे मंथन और अटकलों के बाद पार्टी ने बारां पंचायत समिति के प्रधान मोरपाल सुमन (Morpal Suman) पर भरोसा जताया है. मोरपाल सुमन को टिकट देने के पीछे BJP की साफ रणनीति दिखती है. बीजेपी ने स्थानीय पहचान और जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की है. मोरपाल सुमन माली समाज से आते हैं, जिसकी अंता क्षेत्र में अच्छी खासी आबादी और प्रभाव है. पार्टी ने उन्हें 'लो प्रोफाइल नेता' और 'जनसेवक' की छवि के साथ मैदान में उतारा है, जैसा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पहले ही संकेत दिया था. #AntaByElection #RajasthanPolitics #MorpalSuman #BJPCandidate #BaraNews #Election2025 #RajasthanElections #CastePolitics #LocalLeader #PoliticalStrategy #BJPRajasthan #ByPoll