खेतों और घरों में जमा बांध का गंदा पानी, फसलें खराब, कौन जिम्मेदार?

  • 9:03
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2025

Sikar News: राजस्थान (Rajasthan) में सीकर के नानी गांव की बीहड़ में बने गंदे पानी के बांध से पानी ओवरफ्लो (Overflow) होने के बाद सड़कों और खेतो में आ गया. बांध का गंदा पानी पास में ही स्थित सुंदर नगर इलाके में कई खेतों और घरों के बाहर सड़क (Road) पर और मुख्य सड़क पर भर गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सीकर से सालासर जाने वाले हाईवे को भी जाम किया. #SikarNews #OverflowingWater #RajasthanFlood #SikarProtest #VillageFlooding #RajasthanUpdates #DirtyWaterDam #RuralProtest #SikarHighwayJammed #FloodingInSikar #RajasthanNews

संबंधित वीडियो