Lawrence Bishnoi gang: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने जयपुर के एक बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी है. अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर उर्फ हरी ने विदेश के मोबाइल नंबर से दो कॉल कर कहा इतनी गोलियां दागूंगा कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी. पुलिस के अनुसार, नारायण विहार के रहने वाले बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. वह 5 से 12 अक्टूबर तक अपने परिवार के साथ कनाडा में थे. #JaipurCrime #LawrenceGang #Extortion #HarryBoxer #BusinessmanThreatened #PoliceInvestigation #NarayanaVihar #GangsterTerror #RajasthanCrime #organizedcrime