राजधानी जयपुर में लॉरेंस गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नारायण विहार थाना इलाके के एक बिजनेसमैन को लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने कनाडा से फोन कर धमकी दी है। गैंगस्टर ने बिजनेसमैन से करोड़ों की रंगदारी मांगी और न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की चेतावनी दी है। बिजनेसमैन ने नारायण विहार थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस और राजस्थान की स्पेशल गैंगस्टर टास्क फोर्स मामले की जांच में जुट गई है।