Alwar में दिखा तेंदुआ ! Forest Department और Police ने चलाया सर्च अभियान

  • 2:39
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2024

अलवर (Alwar) में एक बार फिर से शहर के बीचों बीच राजऋषि महाविद्यालय (Rajrishi College) के पास लेपर्ड (पैंथर) देखा गया है. इस घटना की सूचना वन विभाग ( Forest Department) और पुलिस (Police) को दी गई, और अब पैंथर (Panther) को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान, वन विभाग की टीम ने पगमार्ग के आधार पर लेपर्ड का पीछा करना शुरू कर दिया है. हालांकि, अब तक पैंथर का डायरेक्ट साइटिंग (Direct Siting) नहीं हुआ है, लेकिन निशान मिले हैं जो पैंथर के ही हैं. इस इलाके में पैंथर की मूवमेंट पहले भी देखी जा चुकी है. प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी लगातार सर्च कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.

संबंधित वीडियो