Liquor Shop Protest: भामतीपुरा मोहल्ले में महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दुकान को खुलने से रोक दिया और सामान को सड़क पर फेंक दिया। स्थानीय निवासी नर्मदा शर्मा ने बताया कि दुकान के कारण महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा खतरे में है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दुकान खुलने के बाद से समाजकंटकों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।