Lok Sabha Election 2024: क्या गहलोत माफ किया? सचिन पायलट ने दिया ये जवाब

  • 1:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2024

वैभव (Vaihav Gehlot) का जिक्र होने के बाद NDTV राजस्थान ने कांग्रेस (Congress) नेता से सीधा सवाल किया कि क्या सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सुलह हो गई है? क्या सचिन पायलट अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को दिल से माफ कर चुके हैं? इस पर सचिन पायलट ने जवाब देते हुए कहा, 'हमारी कोई खास अनबन नहीं थी. हां, सोचने और काम करने के तरीके में अंतर था. मैं सबकुछ भूलकर आगे बढ़ चुका हूं. माफी दिल से ही दी जाती है.

संबंधित वीडियो