Lok Sabha Elections Results: अंजाम तक पहुंचने वाला है. कुछ ही घंटों में वोटों की गिनती शुरू होगी. इससे पहले तैयारियां पूरी हो गई हैं. 80 दिन की प्रक्रिया के बाद 51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला होगा. 7 चरणों में 543 सीटों पर हुए मतदान (Voting) के बाद आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections ) के नतीजे आ रहे हैं. इसके साथ ही साफ हो जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन काबिज होगा. एक तरफ एनडीए (NDA) है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन, (India Alliance) हालांकि एग्जिट पोल्स (Exit Polls ) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Goverment) की वापसी का अनुमान जताया है. चुनाव आयोग सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू करेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे.