Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान से इन चेहरों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह !

 

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को नेता चुन लिया गया है. एनडीए (NDA) की सरकार में मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री (PM) होंगे, लेकिन उनके सेनापति कौन होंगे? राजस्थान (Rajasthan) से किसकी लॉटरी लगेगी? कौन मोदी की पसंद बनेगा और कौन उनके साथ 9 जून को मंत्रिपरिषद में शपथ (Oath) लेगा? इस सबको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता दिख रही है. हालांकि, राजस्थान (Rajasthan) में इस बार बीजेपी (BJP) सभी 25 सीट नहीं जीत पाई है. इस लिहाज से मंत्री परिषद में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कम हो सकता है, लेकिन फिर भी सवाल यह है कि जिन चुनिंदा लोगों की लॉटरी लगेगी वो भाग्यशाली कौन होंगे?

संबंधित वीडियो

jaipur_raj_3pm
11:57
सितंबर 15, 2025 15:41 pm IST