Dungarpur में Looteri Dulhan के Gang का पर्दाफाश | Chaurasi Police को मिली कामयाबी

  • 0:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2023
Rajasthan Dungarpur: चौरासी थाना पुलिस (Chaurasi police station) ने शादी करके लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. खबर के मुताबिक लड़के वाले से एक लाख बीस हजार रुपए वसूल कर शादी के चार घंटे बाद ही लड़के के घर जाते वक्त रास्ते में नए कपड़े खरीदते वक्त लड़की ने गाड़ी रुकवाई और एक बाइक पर बैठ कर फरार हो गई. यह देखकर दूल्हे वाले हक्का बक्का रह गए. जब लड़के वालों ने बिचौलिए (Middlemen) से बात की तो उसने कहा ऐसी कितनी शादियां करवा चुका हूं जो करना ही कर लो। घटना को लेकर पुलिस ने जांच करते हुए दुल्हन यमुना (Yamuna) उर्फ नीता (Neeta) और बिचौलिया ललित (Lalit) उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित वीडियो