Ludhiana Encounter: आतंकी Ram Laal के घर पहुंची Sri Ganganagar Police, मां ने क्या कुछ बताया?

  • 3:51
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2025

Sri Ganganagar News: पंजाब के लुधियाना में हुए दो आतंकियों के एनकाउंटर का कनेक्शन राजस्थान से है. एनकाउंटर में घायल हुए दोनों आंतकी राजस्थान के रहने वाले हैं. जिनमें से एक श्रीगंगानगर जिले का रहने वाला है. दोनों आंतकियों का पाकिस्तान-स्थित हैंडलर जसवीर उर्फ चौधरी से लिंक था. दोनों को पंजाब में ग्रेनेड हमला करने के लिए भेजा गया था. शुक्रवार शाम को लुधियाना में कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. #lawrencebishnoigang #lawrencegang #salmankhan #ndtvrajasthan #ludhiananews #rajasthan

संबंधित वीडियो