Madan Dilawar: Student Fail तो Teacher पर सवाल, दिलावर के फैसले से हड़कंप

  • 3:24
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2025

Madan Dilawar: राजस्थान(Rajasthan) के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर(Madan Dilawar) इन दिनों शिक्षा को लेकर कई फैसले ले रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बोर्ड परीक्षा(Board Exams) और REET परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. वहीं अब परीक्षा में छात्रों को आने वाले नंबर को लेकर मदन दिलावर(Madan Dilawar) ने कड़ा फैसला लिया है. लेकिन इस फैसले से शिक्षकों में बवाल मच सकता है. मदन दिलावर(Madan Dilawar) ने अपने फैसले में कहा है कि अगर अच्छे नंबर लाने वाले छात्र अगर थ्योरी में फेल होंगे तो शिक्षकों का मूल्यांकन किया जाएगा.. 

संबंधित वीडियो